Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 12:57

चेन्नई : विरोध प्रदर्शनों के चलते कुडनकुलम परमाणु परियोजना के शुरू होने में एक बार फिर विलम्ब हो गया है और अब इसकी शुरुआत नए साल तक के लिए टाल दी गई है। भारतीय परमाणु उर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने कहा है कि एक हजार मेगावाट की पहली इकाई का व्यावसायिक संचालन अगले साल जनवरी से होने की उम्मीद है, जिसका 99.65 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने पिछले हफ्ते लोकसभा को बताया था कि पहली इकाई के इस महीने के आखिर तक शुरू हो जाने की संभावना है। नारायणसामी भारत..रूस की इस परियोजना की प्रगति का निरीक्षण दायित्व निभा रहे हैं।
इसी तरह दूसरी इकाई का व्यावसायिक संचालन अगले साल अगस्त से तय किया गया है। संयंत्र के सूत्रों ने कहा कि तैयारी संबंधी कार्य जारी है। परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड हमारे प्रत्येक कदम पर नजर रखे हुए है। हम इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं।
परियोजना को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ‘पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी’ के नेता एम पुष्परायन ने कहा, ‘‘हालांकि, यह कहा जा रहा है कि शुरुआत इसी महीने किसी समय होगी, लेकिन हमने सुना है कि उन्होंने इसके लिए 15 जनवरी की तारीख तय की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 12:57