Last Updated: Friday, February 24, 2012, 15:06
नई दिल्ली : भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का यह आरोप बहुत गंभीर है कि तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु संयत्र के विरोध को विदेशी गैर-सरकारी संगठन हवा दे रहे हैं और उसने मांग की कि इस संदर्भ में सभी तथ्य सार्वजनिक किए जाएं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री के इस बयान के मद्देनज़र सरकार को चाहिए कि वह इस संदर्भ में सभी तथ्यों को सार्वजनिक करे। इन तथ्यों का जनता के सामने रखा जाना इसलिए भी आवश्यक है ताकि भारत के लोग यह समझने की स्थिति में हों कि सही क्या है।
प्रधानमंत्री ने मशहूर ‘साइंस’ पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कथित रूप से कहा है कि अमेरिका और स्कैन्डिनेवियाई देशों से धन पाने वाले एनजीओ कुडनकुलम परमाणु बिजली सयंत्र के विरोध को हवा दे रहे हैं। उन्होंने कथित रूप से यह भी कहा कि इन एनजीओ के कारण भारत का एटमी उर्जा कार्यक्रम कठिनायों का सामना कर रहा है क्योंकि वे हमारे देश की बढ़ती उर्जा आपूर्ति की जरूरत को नहीं समझ पा रहे हैं। जेटली ने कहा कि आरोप की गंभीरता को देखते हुए इस संदर्भ में विस्तृत ब्योरा देश के सामने रखा जाना आवश्यक हो गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 20:36