‘कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया को धमकी’

‘कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया को धमकी’

नई दिल्ली : इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने रविवार को आरोप लगाया कि उसके नेताओं मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास के घरों पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति उन्हें और उनके परिवारों को धमकाने के लिए घुस आए।

एक बयान में आईएसी ने दावा किया कि करीब दर्जन भर लोग रविवार शाम कुमार विश्वास के घर पहुंचे। उस समय विश्वास एक समाचार चैनल से बातचीत कर रहे थे। वहां घुसे लोगों ने करीब 30 मिनट तक मकान का घेराव किया।

संगठन ने दावा किया कि कुछ समय बाद जब कुछ अतिथि विश्वास के घर आए तो युवक वहां से अपनी गाड़ियों में भाग गए।

आईएसी ने यह भी दावा किया कि इससे पहले तीन युवक मनीष सिसोदिया के घर में घुसे। अगले दिन सिसोदिया की पत्नी को कुछ लोगों ने रास्ते में रोका और उन्हें धमकाया।

संगठन के अनुसार,पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 00:30

comments powered by Disqus