कुरियन पर कांग्रेस का निर्णय बजट सत्र से पहले: चाको

कुरियन पर कांग्रेस का निर्णय बजट सत्र से पहले: चाको

त्रिशूर : सूर्यानेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में नाम आने के बाद राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन को हटाने की मांग पर कांग्रेस संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले रूख तय करेगी। पार्टी प्रवक्ता पी सी चाको ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम इस मुद्दे समेत अन्य सभी विषयों पर संसद का सत्र शुरू हरेने से पहले निर्णय कर लेंगे । पार्टी के समक्ष आने वाले मुद्दों पर हाईकमान आंख बंद नहीं करेगी।’’ कुरियन से जुड़े मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम उन सभी मुद्दों पर सजग हैं जो समाज को उद्वेलित करते हैं और हमारे प्रवक्ता ने पहले ही कह दिया है कि हाईकमान चर्चा करेंगी और इस मामले में उपयुक्त निर्णय करेगी।’’ साल 1996 के सूर्यानेल्ली मामले में पीड़िता द्वारा हाल में आरोपों को दोहराने के बाद वाममोर्चा और अन्य विपक्षी दलों ने कुरियन को राज्यसभा के उपसभापति पद से हटाने की मांग शुरू कर दी है।

बहरहाल, कोच्चि में नेदुम्बसेरी के पास कुरियन ने कहा कि उन्हें इस मामले में और कुछ नहीं कहना है और इस बारे में वह पहले ही कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रारंभ से कहते रहे हैं और वह निर्दोष है और उच्चतम न्यायालय ने उनके खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 19:01

comments powered by Disqus