कुरियन राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित

कुरियन राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर पी जे कुरियन आज सर्वसम्मति से राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित हुए।
राज्यसभा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उपसभापति पद पर कुरियन के चुनाव का प्रस्ताव रखा जिसका विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने समर्थन किया। उनके चुनाव के लिए विभिन्न दलों के नेताओं ने छह प्रस्ताव अलग से रखे। प्रस्तावों को रखे जाने के बाद सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कुरियन के सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की।

सभापति ने कुरियन को उपसभापति पद पर निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके दो दशक से अधिक का संसदीय अनुभव उन्हें सदन को सुचारू रूप से चलाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि कुरियन ने सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री के तौर पर काफी योगदान दिया है।

अंसारी ने उम्मीद जतायी कि कुरियन सदन के सभी वर्गो को साथ लेकर चलेंगे। प्रधानमंत्री एवं सदन के नेता मनमोहन सिंह ने कुरियन को बधाई देते हुए कहा कि उनका सर्वसम्मति से चुना जाना इस बात का परिचायक है कि सारे सदस्य उनका सम्मान करते हैं और उन्हें सहयोग देते हैं। उन्होंने कहा कि कुरियन एक कुशल सांसद और योग्य प्रशासक रहे हैं।
उन्होंने सदन को सुचारू रूप से चलाने में कुरियन को सत्ता पक्ष की तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 14:39

comments powered by Disqus