Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 08:48
नई दिल्ली : हरियाणा के हिसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से हाल में उप चुनाव में विजयी कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बिश्नोई ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। बिश्नोई ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।
हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई ने पिछले महीने हिसार में हुए उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के अजय चौटाला को करीब 20 हजार मतों से पराजित किया था। यह सीट भजनलाल के निधन के कारण रिक्त हुई थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 19:18