कूटनीति का ‘हॉटलाइन’ बनता जा रहा ट्विटर

कूटनीति का ‘हॉटलाइन’ बनता जा रहा ट्विटर

नई दिल्ली : दुनिया भर के करीब 20 करोड़ लोगों के लिए अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बन चुकी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर विश्व के करीब 1600 राजदूतों और दूतावासों को एक दूसरे से जोड़ते हुए उनके लिए एक तरह से ‘हॉटलाइन’ जैसा काम कर रही है।

ट्विटर पर कूटनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘ट्विप्लोमेसी डॉट कॉम’ के मुताबिक विश्व के करीब 1600 राजदूत और दूतावास ट्विटर पर मौजूद हैं। ये राजदूत और दूतावास न केवल ट्वीट करते हैं बल्कि अन्य देशों के अकांउटों को ‘फॉलो’ कर उनके ट्वीट, वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं। साथ ही वे विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे को ट्वीट और री-ट्वीट भी कर सकते हैं।

जिन देशों के दूतावासों और राजदूतों के ट्विटर अकाउंट मौजूद हैं, उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड, थाइलैंड, स्वीडन, इस्राइल, तंजानिया, संयुक्त अरब अमीरात, रूस आदि प्रमुख हैं। गौरतलब है कि ट्विटर के करीब 20 करोड़ सदस्य हैं जिसमें चर्चित हस्तियां, कंपनियां, संगठन आदि शामिल हैं। ट्विटर वर्तमान समय में 33 भाषाओं में उपलब्ध है जहां लोग ट्वीट के जरिए स्थानीय से लेकर वैश्विक मुद्दों, अपनी रूचि आदि के बारे में अपनी राय रखते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 11:47

comments powered by Disqus