कृष्णा चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए रवाना

कृष्णा चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए रवाना

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा मंगलवार को छह देशों के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग रवाना हुए। वहां वह एससीओ में नई दिल्ली की बड़ी भूमिका की वकालत करेंगे।

कृष्णा चीनी विदेश मंत्री यांग जेइची के साथ बुधवार को द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। बातचीत के दौरान दोनों नेता समुद्री क्षेत्र सम्बंधी एक संवाद को आकार देने जैसी कुछ नई पहलों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

कृष्णा के साथ विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। इसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन, और मंत्रालय में यूरेशिया क्षेत्र के प्रभारी संयुक्त सचिव अजय बिसारिया शामिल हैं।

बीजिंग ने छह-सात जून को एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है। शिखर सम्मेलन में इस महत्वपूर्ण संगठन के भविष्य का खाका तैयार होने की सम्भावना है, जो रूस और चीन को एकजुट करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 12:30

comments powered by Disqus