Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 23:38
नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आज यहां संसद हमला मामले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर चढ़ाने के मद्देनजर सभी राज्यों के पुलिस बलों को कड़ी चौकसी बरतने एवं चौकन्ना रहने का परामर्श दिया है।
सूत्रों ने यहां बताया कि इस परामर्श पत्र में पुलिस बलों से उंचे स्तर की सुरक्षा बनाए रखने तथा यह सुनिश्चित करने को को कहा है कि कानून व्यवस्था बना रहे।
वर्ष 2001 में संसद पर दुस्साहसिक हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरू को आज तिहाड़ जेल में फांसी पर चढ़ा दिया गया। छह दिन पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उसकी दया याचिका नामंजूर कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 23:38