केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम के खिलाफ नारेबाजी

केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम के खिलाफ नारेबाजी

केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम के खिलाफ नारेबाजीधुबरी (असम): केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने आज सुबह धुबरी जिले में तीन शिविरों का दौरा किया जिनमें से एक में उन्हें नारेबाजी का सामना करना पड़ा ।

चिदम्बरम एक विशेष हेलीकाप्टर में आज सुबह गुवाहाटी से जातीय हिंसा से ग्रस्त धुबरी रवाना हुए । वे पंबारी बीएसएफ शिविर बारकांडा शिविर और ताकिमारी शिविर गये ।

लखीगंज में शरणार्थियों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये और मांग की कि सरकार को बोडो लिबरेशन टाइगर्स के पूर्व उग्रवादियों से हथियार जब्त करने में तेजी लानी चाहिये । उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि शिविरों में चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधायें नहीं हैं ।

चिदम्बरम कल गुवाहाटी पहुंचे । वे निचले असम के दो दिन के दौरे पर हैं जहां बोडो आदिवासियों और अल्पसंख्यक प्रवासियों के बीच हिंसा में 56 लोग मारे जा चुके हैं ।

धुबरी में उनके साथ असम के पर्यावरण एवं वन मंत्री रोकीबुल हुसैन भी थे । उन्होंने कल कोकराझार और चिरांग जिलों का दौरा किया था । वे आज नयी दिल्ली लौट जायेंगे । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 14:08

comments powered by Disqus