Last Updated: Monday, January 23, 2012, 14:21
बेल्लारी (कर्नाटक) : सुप्रीम कोर्ट
द्वारा नियुक्त केंद्रीय अधिकारप्राप्त समिति ने सोमवार को बेल्लारी जिले के तुमुटी में खनन क्षेत्रों का दौरा किया। क्षेत्र में जारी सर्वे और खनन लीज के सीमांकन की निगरानी के लिए पीवी जयकृष्णन के नेतृत्व में समिति ने शीर्ष अदालत के निर्देश पर दौरा किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्व, वन, खनन और भूगर्भ विभाग के अधिकारी बेल्लारी के उपायुक्त आदित्य अमलान विश्वास के साथ सर्वे और सीमांकन कार्य में लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार समिति 25 जनवरी तक क्षेत्र में रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जिले में सभी खनन गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 19:51