`केंद्र और राज्य की नाकामी से इलाहाबाद हादसा`

`केंद्र और राज्य की नाकामी से इलाहाबाद हादसा`

`केंद्र और राज्य की नाकामी से इलाहाबाद हादसा`नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार रात मची भगदड़ ने, इतने बड़े आयोजन के प्रबंधन में केंद्र व राज्य सरकार की विफलता को उजागर कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम, मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। यह केंद्र व राज्य सरकार, दोनों की विफलता है। फुट ओवर ब्रिज नहीं ढहा, जैसे तकनीकी जवाब देकर बंसल इस हादसे की जवाबदेही से बच नहीं सकते।"

उन्होंने कहा, "स्टेशन पर भगदड़ इसलिए हुई, क्योंकि वहां बहुत अफरा-तफरी थी। इसका बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। यह हर धार्मिक आयोजन की कहानी बन गई है।"

भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने दावा किया कि कुंभ मेला अधिकारियों व स्थानीय अधिकारियों के पास भीड़ को संभालने की कोई योजना नहीं थी।

जोशी ने एक समाचार चैनल से कहा, "उम्मीद थी कि सरकार व अधिकारी इतने बड़े आयोजन का बेहतर ढंग से प्रबंधन करेंगे। इस बार इलाहाबाद में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटी। इसके बाद भी अधिकारियों के पास भीड़ को प्रबंधित करने की कोई योजना नहीं थी और न ही उन्हें पता था कि वे ऐसी स्थितियों से कैसे निपटेंगे।"

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कुंभ मेले की भीड़ के चलते रविवार रात इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक ओवर ब्रिज की रेलिंग पर दबाव पड़ने से वह टूट गई थी। इस हादसे में कम से कम 36 लोग मारे गए और करीब दर्जनभर घायल हुए।

रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को स्पष्ट किया कि फुटओवर ब्रिज की रेलिंग टूटने से भगदड़ नहीं मची थी। उन्होंने व्यवस्था में खामियों की बात भी नकारी और कहा कि भगदड़ के कारणों का पता लगाने के लिए जल्द जांच होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 15:19

comments powered by Disqus