केंद्र की कमजोरी से बढ़े आतंकी हमले: ममता

केंद्र की कमजोरी से बढ़े आतंकी हमले: ममता

केंद्र की कमजोरी से बढ़े आतंकी हमले: ममता लालगढ़ : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि आतंकवादी और माओवादी हमलों से कड़ाई से निबटने में केंद्र की ‘कमजोरी’ की वजह से देश में ऐसे हमलों में तेजी आयी है। उन्होंने कहा कि वामचरमपंथी उन्हें और अन्य तृणमूल नेताओं का सफाया करने की साजिश रच रहे हैं लेकिन वह ऐसे धमकियों से नहीं डरने वाली हैं । उन्होंने माओवादियों से सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निश्चय प्रकट किया जो ‘कोलकाता में बैठे’ हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद जाति, मजहब और धर्म की दीवार नहीं पहचानता है।

उन्होंने कहा, मैं महाबोधि मंदिर पर हमले तथा छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के पाकुड में माओवादी हमलों से स्तब्ध हूं। ऐसे हमलों से कड़ाई से निबटने में केंद्र की कमजोरी है कि ऐसी घटनाएं तेजी से हो रही हैं। ममता ने कहा, वे सुनियोजित तरीके से ऐसी गतिविधि में लगे हैं। यदि केंद्र की ओर से कोई कमजोरी होगी तो यह बढेगी ही। सरकार को उनसे बाघ शावक की तरह लड़ना चाहिए। हमारे जवान उनसे संघर्ष करते हुए अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने दावा किया कि माओवादी पश्चिम बंगाल के जंगलमहल में अशांति फैलाने के लिए ओड़िशा, झारखंड और बिहार से इस राज्य में आने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र से इन सीमाओं को सील करने की अपील की। उन्होंनें माओवादियों पर जंगलमहल में अशांति फैलाने के लिए माकपा से साठगांठ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, माओवादियों ने मुझे , मुकुल (पार्टी महासचिव मुकुल राय) और सुभेंदु (पार्टी सांसद सुभेंदु अधिकारी) तथा अन्य नेताओं को मारने के लिए आत्मघाती दस्ता बनाया है। उन्होंने कहा, हम उन लोगों की सूची बना रहे हैं जो कोलकाता में बैठककर माओवादियों का समर्थन कर रहे हैं। यदि कोई विध्वंसकारी गतिविधि होगी, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो ऐसा समर्थन दे रहे हैं हमें उन्हें सशरीर एवं पते से जानते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, यदि ममता बनर्जी की हत्या कर दी जाती है तो हत्यारों के संरक्षकों की सूची से पहचान की जाएगी। जो लोग हत्या करते हैं और जो हत्यारों को प्रोत्साहन देते हैं समान रूप से दोषी हैं। यह संकेत करते हुए कि कोलकाता के बुद्धिजीवियों एवं विद्वानों का एक वर्ग माओवादियों से सहानुभूति रखता है, उन्होंने कहा कि उन्हें साहित्य, चित्रकारी एवं संगीत से प्रेम है लेकिन ‘क्या मैं निर्दोष लोगों की हत्या के कृत्य का समर्थन करूं।’ वह यहां एक पंचायत चुनाव रैली को संबोधित कर रही थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 22:42

comments powered by Disqus