केंद्र की नए ‘भारत निर्माण’ अभियान की योजना

केंद्र की नए ‘भारत निर्माण’ अभियान की योजना

नई दिल्ली : ‘भारत निर्माण’ अभियान को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित सरकार ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान अपनी उपलब्धियों को वैश्विक एवं स्थानीय अभियान के जरिये पेश करने करने की योजना बनाई है। अभियान में सरकार के सड़क, आवास, जल आपूर्ति जैसी ग्रामीण आधारभूत संरचना जैसी पहल को रेखांकित किया जा रहा है और अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है।

सूचना एवं प्रसारण सचिव विमल जुल्का ने कहा कि कई सकारात्मक कार्य (संप्रग सरकार द्वारा) पिछले कुछ वर्षों में पूरा किया गया है और यह जरूरी है कि इन कार्यों का प्रचार किया जाए। उन्होंने कहा, ‘सकारात्मक कार्यों का लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है और इन्हें सामने रखे जाने की जरूरत है।’ जुल्का ने कहा कि भारत निर्माण अभियान ने क्षेत्रीय स्तर पर लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम किया है।

उन्होंने कहा, ‘ हमने आरटीआई, मनरेगा, आधार और खाद्य सुरक्षा पर चार नये दृश्य श्रव्य कार्यक्रम तैयार किये हैं और इन्हें टीयर 2 शहरों में सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया जायेगा। इनकी भाषा स्थानीय लोगों के अनुरूप होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 18:00

comments powered by Disqus