केंद्र के गैर-राजपत्रिक कर्मचारियों को 3,500 बोनस

केंद्र के गैर-राजपत्रिक कर्मचारियों को 3,500 बोनस

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के गैर-राजपत्रिक कर्मचारियों को त्यौहारी सौगात देते हुए केंद्र ने उन्हें 2011-12 के लिए 3,500 रुपये का बोनस देने की शुक्रवार को घोषणा की।

वित्त मंत्रालय ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि केंद्र सरकार के ग्रुप सी और डी में सभी कर्मचारियों व ग्रुप बी में ऐसे सभी गैर-राजपत्रिक कर्मचारियों जो किसी उत्पादकता संबद्ध बोनस योजना के दायरे में नहीं आते, को 30 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा।

केंद्रीय पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों व सशस्त्र बल के कर्मचारी भी इस बोनस के पात्र होंगे।

मंत्रालय ने कहा कि बोनस के लिए केवल वहीं कर्मचारी पात्र हैं जो 31 मार्च, 2012 तक सेवा में रहे और जिन्होंने 2011-12 के दौरान लगातार कम से कम छह महीने की तनख्वाह ली है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने अपने 80 लाख कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भता सात प्रतिशत बढ़ा दिया जिससे सरकारी खजाने पर सालाना 9,700 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 21:12

comments powered by Disqus