केंद्र पाक पर दवाब डालने में असफल रही:दलबीर

केंद्र पाक पर दवाब डालने में असफल रही:दलबीर

भोपाल: जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का कहना है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान में बंद कैदियों को छुडाने के लिये पाक सरकार पर दवाब डालने में नाकामयाब रही है।

सरबजीत सिंह को पाक कैद से छुडाने की लडाई लड रही दलबीर कौर ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि देश में चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की सरकार, दोनों ही सरकारें पाकिस्तान में बंद कैदियों को छुडाने के लिये पाक सरकार पर दवाब डालने में असफल रहीं।

उन्होंने कहा कि यदि भारत सरकार सही ढंग से कोशिश करती तो पाक जेल में बंद उन निर्दोष व्यक्तियों के परिवारों का इंतजार कब का खत्म हो जाता।

उन्होंने दावा किया कि अपने भाई के रिहाई के लिये वे पिछले सालों में 173 नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं। लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी दलबीर कौर और सरबजीत की पुत्री पूनम ने बताया कि हाल ही में उन्होंने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात की है और इस बार उन्हें उम्मीद है कि सरबजीत की रिहाई शीघ्र हो जायेगी। उन्होंने बताया कि सरबजीत के पैर अंधेरे में उस देश की धरती पर पड गये और उसे पाक सेना ने अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि उनका भाई 22 साल से पाक जेल में बंद उस काम की सजा भुगत रहा है, जो उसने किया ही नहीं।

दलबीर कौर ने प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से अपील की कि वह जब भी पाकिस्तान जायें, तब सरबजीत की रिहाई का मुद्दा प्रमुखता से उठायें। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 15:53

comments powered by Disqus