`केंद्र सरकार विदेशों में भारतीयों की रक्षा करने में असफल`

`केंद्र विदेशों में भारतीयों की रक्षा करने में असफल`

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार भारतीयों की विश्व में रक्षा करने में असफल रही है। यहां आज जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार भारतीयों की विश्व में रक्षा करने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने अमेरिका में गुरूदारों पर आक्रमण किया गया और यह कहा जाता है कि वहां जो भी दाढी वाला दीखता है, वह ओसामा बिन लादेन की तरह है, जो बहुत ही खतरनाक है।

जोशी ने कहा कि पाकिस्तान में मानव अधिकारों लगातार पर कुठाराघात हो रहा है और सिंध एवं पाकिस्तान के अन्य भागों से लोग पलायन कर भारत आ रहे हैं, जो कि चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि संसद के पिछले सत्र के दौरान इस बारे में सरकार से पूछे जाने पर उसने आश्वासन दिया था, लेकिन उसने कुछ किया नहीं, इसलिए इस मामले को वे फिर से संसद में उठाएंगे।

जोशी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान सहित अन्य देशों में जहां भी मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है उसके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मंचों से आवाज उठाए और देश में जनमत तैयार करे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 22:26

comments powered by Disqus