केंद्र 19 शहरों में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को समर्थन देगा:PM

केंद्र 19 शहरों में मेट्रो को समर्थन देगा:PM

केंद्र 19 शहरों में मेट्रो को समर्थन देगा:PMकोच्चि: शहरों के क्रमबद्ध विकास के लिए चुस्त परिवहन प्रणाली को महत्वपूर्ण करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार ने 20 लाख से ज्यादा आबादी वाले सभी 19 शहरों में मेट्रो रेल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में समर्थन देने का फैसला किया है।

कोच्चि मेट्रो की 5,181 करोड़ रुपए की परियोजना की बुनियाद रखने के मौके पर सिंह ने कहा कि पहले ही 12 शहरों के लिए डीपीआर तैयार किया जा चुका है और सात शहरों में 476 किलोमीटर के नेटवर्क के लिए 1.15 लाख करोड़ रुपए की लागत से सात शहरों में मेट्रो रेल परियोजना लागू की जा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो में रोजाना करीब 22 लाख लोग सफर करते हैं।

दक्ष परिवहन प्रणाली को शहरों के क्रमबद्ध विकास के लिए महत्वपूर्ण सेवा करार देते हुए सिंह ने कहा कि मेट्रो रेल परिवहन प्रणाली का एक अंग मात्र है।

उन्होंने कहा ‘‘ हमें अपने शहरों को बहुविध परिवहन प्रणाली के साथ विकसित करने की जरूरत है जिसमें बस और रेलगाड़ी जैसे सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न माध्यमों का एकीकरण हो। मैं समझता हूं कि शहरी विकास मंत्रालय ने देश में सतत परिवहन के संवर्धन के लिए कई कदम उठाए हैं।’’ मेट्रो रेल परियोजनाओं को समर्थन देने की प्रक्रिया में बस रैपिट ट्रांजिट सिस्टम्स और जवाहरलाल नेहरू नैशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन के तहत शहर में बसों को मंजूरी भी शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 13:10

comments powered by Disqus