Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 20:17

गाजियाबाद/नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब आईएसी की पूर्व स्वयंसेवक होने का दावा करने वाली एक महिला उनसे भिड़ गईं और उनके आचरण पर तीखे सवाल किए।
केजरीवाल ने पुलिस के साथ झड़प में घायल हुए कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध करने के लिए संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया था। कार्यकर्ताओं ने राबर्ट वाड्रा डीएलएफ मुद्दे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के नई दिल्ली में पंडित पंत मार्ग स्थित आवास में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की।
केजरीवाल ने जब सवाल किए और घायलों में से कुछ को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया, उसी वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों के साथ ऐनी कोहली नाम की एक बुजुर्ग महिला ने नारेबाजी शुरू कर दी और केजरीवाल, मनीष सिसौदिया पर आरोप लगाए।
कोहली ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और सिसौदिया भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। जब नारेबाजी जारी रही तो केजरीवाल ने कहा कि वे असंतुष्टों से बातचीत करेंगे और उनकी शिकायतों को समझेंगे।
जल्द ही, केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन खत्म कर दिया जिसके बाद मुंबई की रहने वाली कोहली और अन्य प्रदर्शनकारियों ने परिसर में घुसने की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। इसके बाद केजरीवाल बाहर आए और कोहली से बातचीत की। कोहली ने उनसे पूछा कि क्या वह क्रांतिकारी हैं या गांधीवादी या राजनीतिक। केजरीवाल ने कोहली को जानने से इंकार किया।
महिला ने आरोप लगाया, ‘आप बहुत प्रेम से बात करते हैं लेकिन आप राजनीति कर रहे हैं। आप इसका इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए सीढ़ियों के तौर पर कर रहे हैं। क्रांतिकारी कभी भी कष्ट से नहीं भागते लेकिन जब भी वक्त आया आप भाग खड़े हुए।’
महिला ने कहा, ‘सलमान खुर्शीद के मामले में आप विकलांग लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। पहले आपने कहा कि आप नतीजा आने तक वहां बैठे रहोगे लेकिन चार दिनों के बाद आपने जगह छोड़ दी और कहा कि अब फर्रूखाबाद जाएंगे। आपका दिल्ली में समर्थन है। आप नेता बनना चाहते हैं।’
केजरीवाल ने इसके जवाब में कहा कि जब वह फर्रूखाबाद जाएंगे तो वह दिल्ली में बैठ सकती हैं तो महिला ने कहा कि वह मुंबई से आई हैं। कोहली ने पर्चा भी बांटा जिसमें केजरीवाल की विचारधारा को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 19:34