Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 22:42

गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के मकान की बिजली गुरुवार को कुछ घंटों के लिए काट दी गई क्योंकि उन्होंने पिछले चार माह से बिल का भुगतान नहीं किया था।
बहरहाल, बिजली विभाग ने कुछ घंटे बाद कनेक्शन जोड़ दिया ताकि ‘किसी विवाद से बचा जा सके क्योंकि मकान केजरीवाल से संबंधित था।’ बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद में कौशांबी क्षेत्र के गिरनार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 902 का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। यह घर केजरीवाल का है।
एक अधिकारी ने कहा कि 7331 रूपये का भुगतान नहीं करने के कारण उनके मकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया लेकिन जब हमें पता चला कि यह मकान आम आदमी पार्टी के केजरीवाल का है तो कुछ ही घंटे में कनेक्शन बहाल कर दिया गया ताकि किसी विवाद से बचा जा सके।
दूसरी तरफ केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने स्वयं बिजली आपूर्ति बहाल की और दिल्लीवासियों से अपील की कि वे बढ़े हुए बिजली के बिल नहीं दें। बहरहाल, बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 22:42