केजरीवाल को विमान पर चढ़ने से रोका गया

केजरीवाल को विमान पर चढ़ने से रोका गया


नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें किंगफिशर के विमान पर चढ़ने से रोक दिया गया। उन्होंने इसके पीछे `भ्रष्ट ताकतों` का हाथ बताया। केजरीवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि मैं सभी सुरक्षा जांच से गुजर चुका था। जब विमान पर चढ़ने की बारी आई तो मुझे पंक्ति से बाहर रहने के लिए कहा गया। एयरलाइन ने कहा कि मेरे बोर्डिग पास में कुछ गड़बड़ी है।

उन्होंने कहा कि तब मुझसे कहा गया कि मुझे विमान से उतार दिया गया है और मेरा टिकट किसी और को बेच दिया गया है। मैंने उनसे लिखित में देने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। केजरीवाल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित जनसभा में भाग लेने के लिए जा रहे थे। यह घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घटी।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इसके पीछे कुछ भ्रष्ट ताकतें हैं। मेरी पहली प्राथमिकता कांगड़ा जाना है जिसके लिए मैं रात के दौरान बस की यात्रा करूंगा। बाद में घटना के विरोध में अन्ना के समर्थकों ने एयरलाइन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 23:58

comments powered by Disqus