केजरीवाल पर जूता फेंकने वाला गांधी परिवार का करीबी : आईएसी

केजरीवाल पर जूता फेंकने वाला गांधी परिवार का करीबी : आईएसी

केजरीवाल पर जूता फेंकने वाला गांधी परिवार का करीबी : आईएसी नई दिल्ली : इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने आज दावा किया कि दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंकने वाला शख्स गांधी परिवार का करीबी है। सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ जगदीश शर्मा की तस्वीरें जारी करते हुए आईएसी ने कहा, ‘वह गांधी परिवार का करीबी लगता है। क्या नेहरू-गांधी परिवार खुर्शीद के स्तर तक गिर गया है कि वे हमारी बैठक में खलल डालने के लिए अपने आदमी भेजते हैं?’

आईएसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘ऐसे हालात में यही माना जाएगा कि आईएसी के कार्यकर्ताओं पर होने वाला कोई भी हमला कांग्रेस के इशारे पर होता है। ऐसा उस वक्त तक समझा जाएगा जब तक कि यह साबित न हो जाए कि आईएसी का मानना गलत है।’

गौरतलब है कि शर्मा एवं दो अन्य लोगों ने 31 अक्तूबर को केजरीवाल और प्रशांत भूषण के संवाददाता सम्मेलन में बाधाएं पैदा की थी। शर्मा ने यह तो माना कि उसने केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन के दौरान बाधाएं खड़ी की लेकिन यह भी कहा कि वह गांधी परिवार का करीबी नहीं है। उसने कहा, ‘जिस तरह की तस्वीरें दिखाई गई हैं ऐसी तो कई तस्वीरें कई कार्यकर्ताओं की हैं। इसका मतलब यह नहीं हुआ कि उन्होंने मुझे ऐसा करने को कहा। एक आम आदमी के तौर पर यह मेरी अपनी प्रतिक्रिया थी।’

शर्मा ने कहा, ‘मैंने एक जूता केजरीवाल पर फेंका क्योंकि उन्होंने पूरी दुनिया के सामने देश की छवि धूमिल की है। मैं कांग्रेस का नेता नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता हूं।’

First Published: Friday, November 2, 2012, 18:33

comments powered by Disqus