केन्द्र ने यूपी से प्रतापगढ़ घटना की रिपोर्ट मांगी

केन्द्र ने यूपी से प्रतापगढ़ घटना की रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली : प्रतापगढ़ जिले में पुलिस उपाधीक्षक की हत्या को ‘जघन्य अपराध’ करार देते हुए केन्द्र ने आज कहा कि उसने उत्तर प्रदेश सरकार से इस घटना की रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही कहा कि दोषियों पर कडी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि केन्द्र ने तरनतारन जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा एक लडकी की पिटाई करने की घटना की रिपोर्ट भी पंजाब सरकार से मांगी है।

सिंह ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि प्रतापगढ़ में जो हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस और कानून व्यवस्था राज्य का विषय है। इस मामले में हालांकि हमने उत्तर प्रदेश सरकार से ब्यौरा मांगा है।

पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक की पिछले शनिवार प्रतापगढ़ के एक गांव में भीड ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। गांव के मुखिया की भूमि विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गयी थी, जिसकी तफ्तीश करने हक गांव गये थे।

मृतक पुलिस अधिकारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि हक पर हमले का आरोपी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया है। राजा भैया ने घटना के बाद उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

यह पूछने पर कि क्या राजा को गिरफ्तार किया जाएगा, सिंह ने कहा कि वह किसी व्यक्ति के बारे में बात नहीं करना चाहते लेकिन जैसा पहले कह चुके हैं कि हक एक कुशल अधिकारी थे। वह अच्छा काम कर रहे थे और ईमानदार थे। यदि उनके साथ ऐसा जघन्य अपराध किया गया है तो चाहे जो भी इसमें शामिल हो, दंडित होना चाहिए। सिंह ने विश्वास जताया कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो : सीबीआई : मामले की तह तक जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई करेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले को देख रही है और वारदात में शामिल लोगों पर कडी कार्रवाई करना उसी की जिम्मेदारी है।

सिंह ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाती रही है। वारदात के बाद प्रदेश कांग्रेस ने तय किया है कि लखनउ से प्रतापगढ तक ‘मार्च’ निकाला जाएगा।

जब पंजाब के तरनतारन जिले में एक लडकी की पुलिस द्वारा पिटाई के बारे में पूछा गया तो सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पंजाब सरकार से भी रिपोर्ट मांगी है।

चार मार्च को पंजाब पुलिस के कांस्टेबलों ने कथित रूप से एक लडकी की पिटाई की थी। वह एक ट्रक ड्राइवर और उसके सहयोगियों के खिलाफ उत्पीडन की शिकायत दर्ज कराने अपने पिता के साथ पुलिस के पास गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 18:28

comments powered by Disqus