कैग की रिपोर्ट पर आज मचेगा संसद में घमासान!

कैग की रिपोर्ट पर आज मचेगा संसद में घमासान!

कैग की रिपोर्ट पर आज मचेगा संसद में घमासान! नई दिल्ली: भाजपा ने देर रात यह फैसला किया कि वह कोयला ब्लाक आवंटन में कथित घोटले संबंधी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की अपनी मांग को जोरशोर से उठायेगी, जिससे आज संसद का मानसून सत्र फिर से शुरू होने पर भारी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि कैग की तीन रिपोर्टें के संसद में शुक्रवार को पेश होने के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कल पहली बार बैठक हो रही है। सोमवार को ईद के कारण संसद में अवकाश रहा था।

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कल शाम पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर मुलाकात कर कैग रिपोर्ट पर पार्टी के रूख पर चर्चा की। भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, ‘भाजपा लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली की ओर से शुक्रवार को रखी गयी उस मांग को काफी जोरशोर से उठाने जा रही है कि प्रधानमंत्री को आत्मविश्लेषण कर इस्तीफा दे देना चाहिये क्योंकि कोयला ब्लाक आवंटन की अधिकांश अवधि के दौरान वह खुद ही कोयला मंत्री थे।’

कैग ने कोयला खदानों के आवंटन, दिल्ली हवाई अड्डे के विकास और वृहत बिजली परियोजनाओं के लिए कोयले के स्रोतों के आवंटन के मामले में निजी कंपनियों को तीन लाख करोड़ रूपये से भी अधिक का अनुचित लाभ मिलने का अनुमान लगाया है। संसद के मानसून सत्र के बीच आयी कैग की इन रिपोटरें से विपक्ष को सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का नया हथियार मिल गया है। संसद का यह मानसून सत्र सात सितम्बर तक चलने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 08:51

comments powered by Disqus