कैट के लिए पंजीकरण 5 अगस्त से 26 सितंबर

कैट के लिए पंजीकरण 5 अगस्त से 26 सितंबर

नई दिल्ली : आईआईएम समेत देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा (कैट) 2013 के लिए अब पंजीकरण पांच अगस्त से शुरू होंगे। पहले पंजीकरण की तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई थी।

आईआईएम के बयान के अनुसार, ‘कैट परीक्षा के लिए पंजीकरण 5 अगस्त से शुरू होगा और 26 सितंबर तक चलेगा। कैट परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आनलाइन माध्यम से बाउचर 5 अगस्त से 24 सितंबर तक खरीद सकते हैं।’ कैट परीक्षा देश के 40 शहरों में प्रोमेट्रिक केंद्रों पर 16 अक्तूबर से 11 नवंबर 2013 के बीच 20 दिनों तक आयोजित की जायेगी। कैट परीक्षा प्रोमेट्रिक के सहयोग से आईआईएम संचालित कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 22:40

comments powered by Disqus