कैट परीक्षा का पंजीकरण 19 सितंबर तक

कैट परीक्षा का पंजीकरण 19 सितंबर तक

नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने कैट 2012 परीक्षा का पंजीकरण 19 सितंबर को बंद होने की आज घोषणा की।

संस्थान ने कहा कि वाउचर बिक्री की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। कैट की परीक्षा 11 अक्तूबर से छह नवंबर के बीच होगी।

आईआईएम से जारी एक बयान के मुताबिक मौजूदा पंजीकरण के रूझानों से यह संकेत मिला है कि इस साल महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 08:41

comments powered by Disqus