कैबिनेट में फेरबदल दयनीय है: रविशंकर

कैबिनेट में फेरबदल दयनीय है: रविशंकर

कैबिनेट में फेरबदल दयनीय है: रविशंकर नई दिल्ली: भाजपा ने कैबिनेट में मामूली फेरबदल को दयनीय बताया और नये गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे एवं वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की विश्वसनीयता एवं क्षमता पर सवाल खड़े किए ।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘यह बदलाव दयनीय है । यह प्रतिभा की कमी का स्पष्ट मामला दिखता है । वित्त मंत्री के रूप में पी चिदंबरम की भूमिका प्रश्नों के दायरे में रहा है । उनके परिवार के खिलाफ आरोप हैं।’ उन्होंने कहा कि संप्रग में बदलाव की प्रतिबद्धता की कमी झलकती है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत संप्रग का एजेंडा अच्छा प्रशासन नहीं है । प्रसाद ने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय उर्जा मंत्री को गृह मंत्रालय देना दुर्भाग्यपूर्ण है । ऐसे समय में जब पूरे देश में ग्रिड ठप हैं । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 11:48

comments powered by Disqus