Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 14:16

अमृतसर: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने बुधवार को पंजाब में सिखों के सर्वाधिक पवित्र गुरुद्वारा, हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में मत्था टेका और प्रार्थना की। कैमरन कड़ी सुरक्षा के बीच स्वर्ण मंदिर पहुंचे। उनके इस दौरे को ब्रिटेन में रह रहे सिखों एवं पंजाबियों को लुभाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
गहरे नीले रंग का सूट पहने कैमरन का सिर नीले रंग के कपड़े से ढका था। स्वर्ण मंदिर में ग्रंथियों ने उन्हें सरोपा भेट किया।
कैमरन, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने ध्यानपूर्वक `गुरबाणी` सुनी। अधिकारियों ने उन्हें इस गुरुद्वारे के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
स्वर्ण मंदिर के करीब कैमरन को लोगों का अभिवादन करते देखा गया। स्वर्ण मंदिर पहुंचने वाले कैमरन सर्वोच्च लोकतांत्रिक निर्वाचित नेता हैं। इससे पहले अक्टूबर 1997 में ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ ने अमृतसर का दौरा किया था। ब्रिटेन में भारतीय मूल के करीब 15 लाख लोग रह रहे हैं, जिनमें से अधिकतर पंजाबी हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 14:16