कैश फॉर वोट: जांच संबंधी जानने को दी याचिका - Zee News हिंदी

कैश फॉर वोट: जांच संबंधी जानने को दी याचिका

 

नई दिल्ली : वर्ष 2008 के नोट के बदले वोट मामले में राज्यसभा के सांसद अमर सिंह और छह अन्य सह आरोपियों ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका देकर यह जानना चाहा कि क्या पुलिस अब भी मामले की जांच कर रही है।
सिंह और अन्य आरोपियों के वकील ने विशेष न्यायाधीश सुनीता धींगरा सहगल के समक्ष याचिका देकर कहा कि वह पुलिस को जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहें और विस्तार से बताया जाए कि क्या यह पूरा हो गया है।

 

सिंह के वकील हरिहरन ने अन्य आरोपियों के वकीलों के साथ अदालत में कहा, हम आपसे आग्रह करते हैं कि उन्हें यथास्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहें अन्यथा हम कैसे जान सकते हैं कि जांच में क्या चल रहा है या वे बताएं कि जांच पूरी हो गयी है। सिंह को छोड़कर अन्य छह आरोपी अदालत में मौजूद थे। निचली अदालत ने समाजवादी पार्टी के नेता रेवती रमन सिंह को मामले में आठवें आरोपी के तौर पर मुकदमे का सामना करने के लिए समन किया था लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने समन पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

 

बहरहाल दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्थिति रिपोर्ट दायर करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मामले में वे दो पूरक आरोप पत्र दायर कर चुके हैं। न्यायाधीश ने पुलिस को निर्देश दिया कि सभी आरोपियों को पूरक आरोप पत्र की प्रति दी जाए। उनके वकील ने शिकायत की थी कि अभी तक उन्हें प्रति नहीं मिली है। अभियोजन पक्ष के वकील को निर्देश देने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई 10 फरवरी तक स्थगित कर दी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 20:59

comments powered by Disqus