कैश फॉर वोट : मांगी जमानत मिली जेल - Zee News हिंदी

कैश फॉर वोट : मांगी जमानत मिली जेल



राज्यसभा सदस्य व समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह तथा बीजपी  के दो पूर्व सांसदों को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इन सभी पर 2008 के वोट के लिए नोट मामले में कथित रूप से लिप्त होने का आरोप है.

विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने अमर सिंह के अलावा फगन सिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा को 19 सितम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

न्यायाधीश ने यह भी कहा कि अंतरिम जमानत का आधार नियमति जमानत के आधार के जैसा ही होता है

इसके पहले सिंह ने स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों से मंगलवार को अदालत में हाजिर होने से इंकार कर दिया था, लेकिन जब उनकी चिकित्सा रिपोर्ट मांगी गई, तब वह अदालत आ गए उन्हें 'वोट के लिए नोट' मामले में अदालत में उपस्थित होना था।

अमर के वकील ने सुबह कहा था कि अस्वस्थता के चलते उनके अदालत में हाजिर न होने की छूट मांगी गई थी.

याचिका में क

First Published: Tuesday, September 6, 2011, 18:15

comments powered by Disqus