Last Updated: Monday, September 19, 2011, 14:47
नई दिल्ली। पूर्व सपा नेता व रास सदस्य अमर सिंह के वकील राम जेठमलानी ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष साल 2008 के कैश फॉर वोट मामले में धन के स्रोत के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का नाम लिया.
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के लिए जमानत की दलील देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमलानी ने अपने पहले दिए बयान से हटते हुए सोमवार की सुनवाई में पटेल का नाम लिया. पहले जेठमलानी ने कहा था कि भाजपा ने धन दिया हो सकता है क्योंकि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि उनकी पार्टी ने स्टिंग ऑपरेशन कराया था. जेठमलानी ने विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल के समक्ष कहा कि यहां ली मेरीडियन होटल में रिश्वत दी गई थी. रिश्वत लेन-देन का स्थान अमर सिंह का आवास नहीं था बल्कि ली मेरीडियन होटल था. रिश्वत देने वाले सख्श अमर सिंह नहीं बल्कि जाहिर तौर पर अहमद पटेल थे जो सांसद हैं और उस पार्टी के बहुत प्रभावशाली नेता हैं जिसकी सरकार को बचाया जाना था.
पटेल को रिश्वत देने वाला बताते हुए जेठमलानी ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि इस साक्ष्य के आधार पर पटेल को दोषी ठहराया जाना चाहिए लेकिन यदि आप अपनी पार्टी की ओर से अन्य दलों के सांसदों को प्रभावित कर रहे हैं तो आप रिश्वत देने वाले कहलाएंगे. इससे पहले 12 सितंबर को अमर सिंह की ओर से दलील देते हुए जेठमलानी ने कहा था कि लोकसभा में नोट के बदले वोट घोटाले के दौरान लहराई गईं नोटों की गड्डियां भाजपा की ओर से आई हुई हो सकती हैं. उस दिन जेठमलानी ने अदालत में कहा था कि यदि भाजपा सांसदों ने नोट लहराए तो धन भाजपा की ओर से आया हो सकता है. मैं किसी के मामले की तरफदारी नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई आरोप नहीं है कि अमर सिंह ने धन का बंदोबस्त किया था.
कोर्ट में जेठमलानी की दलीलों पर विरोध दर्ज कराते हुए पटेल ने कहा कि यह सब बेबुनियाद और बकवास है तथा मैंने इस बारे में पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया है. उस दिन जेठमलानी ने अदालत में कहा था कि यदि भाजपा सांसदों ने नोट लहराए तो धन भाजपा की ओर से आया हो सकता है। मैं किसी के मामले की तरफदारी नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई आरोप नहीं है कि अमर सिंह ने धन का बंदोबस्त किया था. जेठमलानी की अदालत में दी गई दलीलों पर प्रतिक्रिया देते हुए अहमद पटेल ने कहा कि यह सब बेबुनियाद और धोखा है तथा मैंने इस बारे में पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया है.
अमर सिंह के लिए जमानत पर जोर देते हुए जेठमलानी ने आज अदालत में कहा कि उनके खिलाफ प्रथमदृष्टया कोई मामला नहीं है। उन्होंने यह दलील भी दी कि सेहत के आधार पर अमर सिंह की अंतरिम जमानत बढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि उनके मुवक्किल की एम्स से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उनकी सतत निगरानी की जरूरत है.
First Published: Monday, September 19, 2011, 20:17