Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 03:35
चंडीगढ़: भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पार्टी के उन पूर्व सांसदों को बेकसूर घोषित कर लोकतंत्र को ‘मजबूत’ करने के लिए संसद में सम्मानित किया जाना चाहिए जिन्हें नोट के बदले वोट मामले में जमानत मिल गई है।
आडवाणी ने एक रैली में कहा ‘यह प्रसन्नता की बात है। जब हम जम्मू जा रहे थे तब हमें खबर मिली कि अदालत से इन लोगों को जमानत पर रिहा किए जाने के लिए अनुमति मिल गई है।’
उन्होंने कहा ‘‘लेकिन वास्तव में हम जमानत से संतुष्ट नहीं हैं। हम चाहते हैं कि इन लोगों को न सिर्फ बेकसूर घोषित किया जाए बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इन्हें संसद में सम्मानित किया जाए।’
भाजपा के दो पूर्व सांसदों एवं आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी, भाजपा के पूर्व सांसदों फगन सिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा को बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने 2008 के नोट के बदले वोट मामले में जमानत प्रदान कर दी।
आडवाणी ने कहा ‘इन लोगों ने एक अच्छी नसीहत दी लेकिन सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि जिन लोगों ने अपने वोट नहीं बेचे और अपराध को उजागर किया, उन्हें जेल भेज दिया गया।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 09:18