कैश सब्सिडी: बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत

कैश सब्सिडी: बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत

कैश सब्सिडी: बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायतज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : कैश सब्सिडी स्‍कीम को लागू करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत की। वरिष्‍ठ नेता सुषमा स्‍वराज व अन्‍य भाजपा नेता आज चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे और इस स्‍कीम को लेकर शिकायद दी।

बीजेपी का कहना है कि कैश फॉर सब्सिडी स्‍कीम चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन है। गौर हो कि देश के 51 जिलों में एक जनवरी से यह स्‍कीम लागू होगी। इन 51 जिलों में चार जिले गुजरात के भी हैं। जहां अगले माह विधानसभा चुनाव होने हैं।
उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज कैश फॉर सब्सिडी स्‍कीम मामले में मंत्रालयों को निर्देश दिए हैं। संबंधित मंत्रालयों को फौरन इस स्‍कीम को लागू करने का निर्देश दिया गया है। बीजेपी नेताओं ने इस मामले में चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

First Published: Friday, November 30, 2012, 15:46

comments powered by Disqus