कोच्चि में रनवे पर फिसला विमान - Zee News हिंदी

कोच्चि में रनवे पर फिसला विमान

कोच्चि : बहरीन से आया गल्फ एयर का एक विमान सोमवार सुबह हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया. इसमें 137 यात्री सवार थे जिनमें कम से कम सात लोग घायल हो गए. हवाई अड्डा निदेशक एसीके नायर ने बताया कि हादसे के बाद रनवे बड़े विमानों के लिए बंद कर दिया गया है.

हादसे में घायल एक व्यक्ति को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गदी गई. नायर ने बताया कि हावई अड्डे पर परिचालन पूरी तरह बहाल करने में 10 घंटे का वक्त और लगेगा. हालांकि छोटे विमान उतर सकते हैं.

हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि गल्फ एयर की उड़ान संख्या जीएफ 270 आज सुबह चार बजकर 10 मिनट पर उतरते समय रनवे से फिसल गई. अफरातफरी में कुछ यात्रियों ने आपातकालीन द्वार के जरिए विमान से छलांग लगा दी. पलक्क्ड निवासी सैथमोहेद (47) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने कहा कि हादसे की वजह तेज हवाएं एवं बारिश हो सकती है.

First Published: Monday, August 29, 2011, 10:31

comments powered by Disqus