Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 10:53

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कैग की कोयला आवंटन पर रिपोर्ट संसद में आज पेश होगी। माना जा रहा है कि आज कैग की तीन रिपोर्ट संसद में पेश होगी।
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की इस रिपोर्ट में वर्ष 2004 से लेकर 2009 के बीच कोयला खदानों को बिना नीलामी के आवंटित किये जाने से निजी कंपनियों को पहुंचाये गये लाभ का मूल्य तय किये जाने की उम्मीद है। इससे पहले इस मामले में 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का अनुचित लाभ पहुंचाये जाने का अनुमान सामने आया था।
कोयला आबंटन से संबद्ध कैग की मसौदा रपट में इससे पहले यह आरोप लगाया गया कि रिलायंस पावर को उसकी दो अति वृहद बिजली परियोजनाओं के लिए अधिशेष कोयला आबंटन के जरिए कंपनी को 15,849 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ पहुंचाया गया।
साथ ही कैग ने पाया था कि दिल्ली हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को रियायती दरों पर दी गई भूमि का उसकी क्षमता से कम इस्तेमाल किए जाने के चलते सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। इससे जुड़ी कैग की रिपोर्ट भी आज संसद में पेश हो सकती है।
First Published: Thursday, August 16, 2012, 10:53