कोयला आवंटन पर बीजेपी का आरोप गलत: कांग्रेस

कोयला आवंटन पर बीजेपी का आरोप गलत: कांग्रेस

कोयला आवंटन पर बीजेपी का आरोप गलत: कांग्रेसनई दिल्ली : कांग्रेस ने आज कोयला ब्लाक आवंटन मामले में पार्टी को ‘मोटा माल’ मिलने के भाजपा के आरोप को पूरी तरह से गलत और गैर जिम्मेदाराना बताया ।

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘कल भाजपा ने आरोप लगाया था कि कोयला ब्लाक आवंटन राजनीतिक चंदे के एवज में किया गया है । आज फिर उस आरोप को घिनौने तरीके से दोहराया गया है । इससे गलत और गैर जिम्मेदाराना बात कुछ और नहीं हो सकती ।’’ उन्होंने विपक्षी पार्टी को चुनौती देते हुए कहा, ‘‘अगर कोई भी प्रमाण हो तो उसे सार्वजनिक किया जाये। ऐसे बेबुनियाद आरोप को तुरंत वापस लिया जाये ।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने आरोप लगाया है कि कोयला खानों के आवंटन में ‘मोटा माल’ मिला है । यह मोटा और छोटा भाजपा की संस्कृति हो सकती है , कांग्रेस की नहीं । इसी छोटे माल के चक्कर में उसके एक पूर्व अध्यक्ष को जेल की हवा खानी पड़ी है ।

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दूसरे पर आरोप लगाने से पहले उसे खुद अपने गिरेबां में झांक कर देख लेना चाहिए ।

संसद में कैग रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान के बाद लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज और अरूण जेटली ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस को कोयला ब्लाक आवंटन से ‘मोटा माल’ मिला है। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री ने पार्टी को मोटा माल दिलाने के लिए नीति बनाने में इतनी देर की । यह देरी पार्टी के खजाने को मिलने वाले मोटे माल के लिए की गई। आज तक का सबसे बड़ा घोटाला कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला है ।’’ बीजेपी ने कोयला आवंटन पर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे रद्द किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 19:11

comments powered by Disqus