कोयला आवंटन में घिरे शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा देंगे इस्तीफा

कोयला आवंटन में घिरे शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा देंगे इस्तीफा

कोयला आवंटन में घिरे शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा देंगे इस्तीफाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: कोयला आवंटन घोटाले के आरोपों से घिरे महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र दर्डा कल (गुरुवार) इस्तीफा देंगे। सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि राजेंद्र दर्डा से कांग्रेस ने उनका इस्तीफा मांगा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान चाहते हैं कि दर्डा इस्तीफा दें। आज टीचर्स डे की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया कि वह इस्तीफा दे पाते। लिहाजा खबरों के मुताबिक राजेंद्र दर्डा कल मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। गौरतलब है कि दर्डा महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री है। कोयला आवंटन घाटाले में कल नाम आने के बाद उनपर लगातार इस्तीफे का दबाव बन रहा था।

सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित घोटाले को लेकर महीनों की आंतरिक जांच के बाद मंगलवार को पांच मामले दर्ज करने के साथ ही देश में करीब 30 स्थानों पर छापेमारी की थी। एक कांग्रेस सांसद से जुड़ी कंपनियों पर सीबीआई ने छापा मारा।

सीबीआई ने प्राथमिकी में जिन कंपनियों का उल्लेख किया है, वे हैं- विनी आयर एंड स्टील, नवभारत स्टील, जेएलडी यवतमाल, जेएएस इंफ्रास्ट्रकचर और एएमआर आयरन एंड स्टील। इनमें से जेएलडी यवतमाल का ताल्लुक कांग्रेस सांसद विजय दर्डा के परिवार से बताया जाता है।

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 16:08

comments powered by Disqus