Last Updated: Monday, September 3, 2012, 20:39

गांधीनगर : कोयला आवंटन विवाद पर केंद्र पर हमला करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि यह घोटाला ‘देश के मुंह पर कालिख पोत रहा है।’
कृषि व्यवसाय के एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, गुजरात की तर्ज पर केंद्र ने किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने का फैसला किया था। मुझे नहीं मालूम कि वे यह कब करने जा रहे हैं । वे कोयला (घोटाला) में फंसे हुए हैं।
उन्होंने कहा, घोटाला देश के मुंह पर कालिख पोत रहा है क्योंकि दिल्ली कोयले में फंस गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ही एक ऐसा प्रदेश है जहां औद्योगिक और कृषि विकास साथ साथ हो रहा है।
मोदी ने कहा, कृषि विकास का राष्ट्रीय औसत दो से तीन फीसदी है जबकि गुजरात ने पिछले एक दशक में 10 फीसदी वृद्धि की है।
मोदी ने गुजरात में इजरायल की सहायता से एक कृषि संस्थान की स्थापना किए जाने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, छात्रों को इजरायली विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की जाएगी। इजरायल की महावाणिज्य दूत ओरना सेगी ने समारोह में कहा कि उनका देश भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार संबंधों की 20वीं सालगिरह मना रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 20:39