Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 16:28

नई दिल्ली : सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन जांच के सिलसिले में एक और मामला दर्ज किया है। यह मामला दिल्ली की एक इस्पात कंपनी के खिलाफ दर्ज किया गया है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कंपनी के परिसरों में छापे भी मारे गए हैं।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि राठी स्टील एवं पावर लिमिटेड, निदेशक उदित राठी और अज्ञात अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला एक कोयला ब्लाक के आवेदन के दौरान कथित रूप से गलत तथ्य पेश करने तथा धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी का नाम पहले राठी उद्योग लिमिटेड था और इसे छत्तीसगढ़ के कोरबा में पांच अगस्त 2008 को उसके स्पंज आयरन संयंत्र के लिए एक कोयला ब्लाक आवंटित किया गया था। उन्होंने बताया कि कोयला ब्लाक के लिए आवेदन करते समय गलत तथ्य पेश किए गए थे। कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के सिलसिले में यह 13वीं प्राथमिकी है।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीमों ने दिल्ली एवं गाजियाबाद में कंपनी के रिहायशी और कार्यालय परिसरों में छापे मारे। सीबीआई 1993 से 2011 के बीच 192 कोयला ब्लॉकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 16:28