Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 14:43
नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन में हुए घोटाले को लेकर केंद्र सरकार की अब तक की चुप्पी संदेह के घेरे में है और इस घोटाले के दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ से भाजपा सांसद और कोयला-इस्पात संबंधी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नंद कुमार साई ने ज़ी न्यूज के साथ इस घोटाले के संबंध में खास बातचीत की।
साई का कहना है कि आज तक जितनी भी बातें घोटाले के संबंध में सामने आई हैं और सुप्रीम कोर्ट ने जहां-जहां टिप्पणी की, चाहे वह ए. राजा का मामला हो या सोसायटी का घोटाला हो या ओलंपिक खेलों का मामला हो, उसमें तो कार्रवाई हुई है, लेकिन कोयला घोटाले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यूपीए सरकार अपनी गलती तक मानने को तैयार नहीं है और अब इस गड़बड़ी को बचाने और दबाने की कोशिश कर रही है। आज यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी हैं और केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार है। इस सरकार के तहत जितने भी संगीन मामले सामने आए हैं, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। जांच करनी चाहिए और उस पर निर्णय लेना चाहिए।
इन घोटालों के लिए यदि कोई दोषी है तो वो वर्तमान की केंद्र सरकार ही है। मेरा मानना है कि कांग्रेस सरकार इस भ्रम में है कि लोग कुछ दिनों में घोटाले की बातों को भूल जाते हैं, इसलिए इस मामले को लटकाओ। इसको लंबे समय तक चलन दो और कोई कार्रवाई मत करो। भाजपा सांसद का कहना है कि आज लोगों के बीच भ्रम डालने की कोशिश की जा रही है। इसी राह पर कांग्रेस की सरकार चल रही है और देश की जनता इसे देख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे छिपाने की कोशिश करेगी तो इसका दंड उसे भुगतना पडेगा। कांग्रेस सरकार को तत्काल कोयला घोटाले पर जांच करके कार्रवाई करनी चाहिए और जो दोषी लोग हैं उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।
साई ने कहा कि ये तो बहुत पहले से हमारी पार्टी और अन्य लोग कह रहे हैं कि सीबीआई उन्हीं पर हाथ डालती है, जहां केंद्र सरकार कहती है। बड़े औद्योगिक घरानों का इनसे अंदरखाते क्या संबंध है ये सीधे तौर पर तो नहीं कह सकते, लेकिन मुझे लगता है कि जहां-जहां गड़बड़ियां हैं, चाहे औद्योगिक घराने हों या कोई भी बड़े लोग हों, उनकी जांच तो होनी चाहिए। कानून से और देश से बड़ा कोई नहीं है। लोकतंत्र में सब समान हैं। दुर्भाग्य से कांग्रेस ने इस लोकतांत्रिक अवधारणा को कमजोर करने की कोशिश की है कि वो बड़े लोग हैं वो बड़ा घराना है। बेइमानी करने के बाद किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए। यही लोकतंत्र का तकाजा है और यही उसका उसूल है, लेकिन कांग्रेस यह नहीं कर रही है।
इसके उलट कांग्रेस सबको भ्रम में डालकर बेईमानों को बचाने की कोशिश कर रही है। आने वाले समय में इसकी प्रतिक्रिया क्या होगी, जनता भी देख रही है और सारे राजनीतिक दल भी देख रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि मैं समझता हूं कांग्रेस संभवत: इसको छिपाने की कोशिश कर रही है। .
कोयला घोटाले में कईं मंत्रियों के नाम सामने आने संबंधी एक सवाल पर साई ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्र सरकार उनकी जांच करे, उनको बाहर निकाले और जांच के बाद जो तथ्य सामने आए हैं, उस आधार पर उनको दंडित करना चाहिए। जिनके ऊपर ये मामला है, उनके खिलाफ जांच हो और कार्रवाई हो। जिस स्थिति में सरकार दिखाई पड़ रही है और जैसा उनका सोच दिखता है, उसे देखकर हम आश्चर्यचकित हैं। सरकार ये कोशिश कर रही है कि बड़े घोटाले किसी तरह दबाए जाएं, पब्लिक भूल जाएगी। मीडिया भी कुछ दिन बाद पीछे हो जाएगी। ये शायद इनकी ऐसी सोच होगी, लेकिन मैं समझता हूं देश को इन सारी गडबडियों को सारे घोटालों को इन कांग्रेसियों की साजिश का आधार नहीं बनने देना चाहिए।
भाजपा सांसद ने कहा कि मुझे लगता है मुद्दे और तेजी से उठेंगे। इसे पूरी ताकत से उठाया जाएगा और कांग्रेस जो चाहती है उसको कभी भी कामयाबी नहीं मिलेगी। ये मेरा दावा है और मैं समझता हूं हमारी पार्टी और जो विपक्ष में दल हैं, वो सभी मिलकर मुद्दों को फिर उठाएं। हमारी तरफ से ये सरकार को मजबूर किया जाएगा कि या तो कार्रवाई करो या गद्दी छोड़ो।
First Published: Thursday, October 25, 2012, 14:42