Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 15:58
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। केजरीवाल ने अपने ताजा ट्विटर पोस्ट में दावा किया है कि जिन कंपनियों पर सीबीआई ने दो दिन पहले छापे मारे हैं, उनमें से एक कंपनी के एक अधिकारी ने उन्हें मेल के जरिए बताया है कि सीबीआई के अधिकारियों ने कंपनियों को छापे की जानकारी पहले ही दे दी थी और सभी दस्तावेज ठिकाने लगाने को कहा गया था। केजरीवाल ने ये सवाल उठाया है कि क्या सीबीआई के छापे महज दिखावा तो नहीं ?
केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने केजरीवाल के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, `यह आरोप बिल्कुल गलत है। सीबीआई एक स्वतंत्र संस्था है और इसके अधिकारियों की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।` कांग्रेस ने केजरीवाल को चुनौती दी है कि उनके दावों के पक्ष में यदि कोई सबूत है तो वह सामने लाएं। इसके अलावा हालांकि सीबीआई सूत्रों ने भी अरविंद केजरीवाल के आरोपों से इंकार किया है। मालूम हो कि कोयला घोटाले में पांच कंपनियों पर केस दर्ज करने के बाद सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने मंगलवार को देश भर में छापेमारी की थी।
First Published: Thursday, September 6, 2012, 15:49