कोयला घोटाले व अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामा

कोयला घोटाले व अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामा

कोयला घोटाले व अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामानई दिल्ली : राज्यसभा में सोमवार को कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मसौदा रिपोर्ट तथा महिलाओं के खिलाफ हिंसा एवं उनके अधिकारों के मुद्दों पर हंगामा हुआ, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि प्रश्नकाल स्थगित करने के आठ नोटिस हैं। उन्होंने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का नोटिस स्वीकार किया, जो कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भूमिका से संबंधित थी।

इसके बाद सदन में अन्य दलों ने इस बात को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया कि उनका नोटिस क्यों नहीं स्वीकार किया गया?

नोटिस विभिन्न मुद्दों पर थे, जिनमें दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा भी शामिल था।

सभापति अंसारी ने कहा कि एआईएडीएमके के सदस्य मैत्रेयन का नोटिस इसलिए स्वीकार किया गया, क्योंकि यह पहले आया। लेकिन सदस्य शांत नहीं हुए, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सदस्यों ने सवाल किया कि क्या चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित किया जाएगा?

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि चर्चा बाद में होनी चाहिए, लेकिन विपक्षी सदस्य इससे सहमत नहीं हुए।

सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई, जिसे देखते हुए उपसभापति पी. जे. कुरियन ने प्रश्नकाल के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 15:24

comments powered by Disqus