कोयला ब्लाक आवंटन पर सरकार चर्चा को तैयार : मनमोहन

कोयला ब्लाक आवंटन पर सरकार चर्चा को तैयार : मनमोहन

कोयला ब्लाक आवंटन पर सरकार चर्चा को तैयार : मनमोहन नई दिल्ली: कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर संसद के दोनों सदनों में कामकाज ठप होने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार इस विषय पर चर्चा कराने को तैयार है और इससे जुड़े सभी आयामों पर संतोषजनक उत्तर दे सकती है।

सिंह ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘ हम चर्चा कराने को तैयार हैं।’ गौरतलब है कि कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट पर संसद के दोनों सदनों में राजग और वाममोर्चा समेत अन्य विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम इस विषय में उठाये जाने वाले सभी मुद्दों का संतोषप्रद उत्तर दे सकते हैं।’’ कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता का उल्लेख करते हुए कैग ने अपनी रिपोर्ट में बिना नीलामी के ब्लाकों का आवंटन किये जाने के कारण 1.86 लाख करोड़ रूपये के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 16:49

comments powered by Disqus