कोयला ब्लॉक आवंटन की नीति सौ फीसदी सही: जायसवाल

कोयला ब्लॉक आवंटन की नीति सौ फीसदी सही: जायसवाल

कोयला ब्लॉक आवंटन की नीति सौ फीसदी सही: जायसवालनई दिल्ली: कोयला ब्लाक आवंटन के मुद्दे पर भाजपा के हमलों के बीच सरकार ने आज कहा कि कोयला खान आवंटित करने में उसके द्वारा अपनायी गयी नीति सौ फीसदी सही थी और जिसने भी गड़बड़ी की है वह जेल जायेगा ।

कांग्रेस की तरफ से आज कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मोर्चा संभाला और उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि विपक्षी दल की यह रणनीति है कि सारे कोल ब्लाक के आवंटन को रद्द कराने की मांग कर उसकी राजनीति भी चमक जाये और सारे आवंटियों को अदालत से आसानी से राहत भी मिल जाये ।

कोयला ब्लाक आवंटन के लिए अपनायी गई नीति के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा कि यह सौ फीसदी सही नीति थी । इससे और बेहतर नीति नहीं हो सकती थी ।

सीबीआई ने आज ही कोयला आवंटन में कथित गड़बड़ी के सिलसिले में पांच मामले दर्ज कर 30 ठिकानों पर छापेमारी की है । जायसवाल ने संकेत दिया कि इस मामले में और कार्रवाई की संभावना है ।

जायसवाल ने कहा, ‘‘सीबीआई ने छापे मारे हैं ,मैं सीबीआई का प्रवक्ता नहीं हूं । उम्मीद है और भी ऐसे होंगे जिनके खिलाफ सीबीआई कार्रवाई करेगी ।’ संवादददाताओं ने उनसे उस कंपनी के साथ कांग्रेस के एक सांसद के कथित संबंधों के बारे में सवाल पूछा था जिस कंपनी के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है ।

जायसवाल ने कहा कि अगर किसी ने भी इस तरह की गड़बड़ी की होगी तो न न सिर्फ उसका कोयला आवंटन रद्द कर दिया जायेगा बल्कि उसे जेल भी जाना पड़ेगा । कोयला मंत्री ने कहा कि अगर जांच पड़ताल पूरी किये बगैर और आईएमजी की रिपोर्ट आने के पहले कोयला आवंटन लाइसेंस रद्द किये जाते हैं तो निजी कंपनियां तत्काल अदालत जा सकती हैं और वहां से राहत पा सकती हैं । हमें आशंका है कि भाजपा इसी रणनीति के तहत यह मांग कर रही है ।

जायसवाल ने कहा कि उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी जिन्होंने गलत आंकड़े दिये हैं जिन्हें राज्य सरकार और उनके अधिकारियों ने पुष्टि की है । उन्होंने कहा कि अगर कंपनियों ने अपना परफारमेंश पूरा नहीं किया और लक्ष्य हासिल नहीं किया तो एमआईजी इसे देखेगी और वह जो भी सुझाव देगी उसके मुताबिक कार्रवाई होगी उनमें आवंटन रद्द करना और बैंक गारंटी जब्त करना शामिल है ।

उन्होंने यह भी बताया कि 1993 में कोयला आंवटन की इस नीति के लागू होने के बाद से कोयला ब्लाक के तकरीबन 26 आवंटनों को रद्द किया गया है । कोयला मंत्री ने भाजपा पर राजग के दौरान कोल ब्लाक के आवंटन के बारे में देश से झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि उस समय जो 32 कोल ब्लाक आवंटित किये गये उनमें कोई निजी कंपनी नहीं थी जबकि सचाई यह है कि इनमें सोलह कंपनियां निजी थी ।जायसवाल ने कहा कि अंतर मंत्रालयी समूह की रिपोर्ट एक पखवाडे में आ जायेगी । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 20:17

comments powered by Disqus