Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 12:28

नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन में घोटाले को लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही है। विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सूत्रों का कहना है कि लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सदन में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज बयान देंगी, जिसमें वह अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करेंगी।
सुषमा के बयान के बाद ही सदन में रेलवे एप्रोप्रिएशन विधेयक, विभिन्न मंत्रालयों के लिए अनुदान की मांगों तथा वित्त विधेयक 2013 सहित अन्य वित्तीय कामकाज हो सकेंगे।
भाजपा ने सोमवार को संसद में गतिरोध दूर करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में वित्तीय कामकाज होने देने पर सहमति जताई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 12:28