Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 22:45

नई दिल्ली: कोयला ब्लाक आवंटन के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिये हैं । कांग्रेस ने आज भाजपा पर पलटवार करते हुए भाजपा और गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्य मंत्रियों द्वारा केन्द्र सरकार को लिखे गये पत्रों को सार्वजनिक किया जिनमें कोयला ब्लाक आवंटन में नीलामी प्रक्रिया अपनाने का विरोध किया था । पार्टी ने साथ ही सरकार पर कैग की आलोचना करने के भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों को भी हास्यास्पद बताया और उलटे यह बताने का प्रयास किया कि राजग सरकार के दौरान अरूण जेटली सहित राजग के नेताओं ने क्या क्या कहा था ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में संवाददाताओं से बातचीत की । उन्होंने भाजपा द्वारा आज जारी किये गये सात सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के सवाल गलत हैं और यह भी कहा कि कोयला ब्लाक का आवंटन संबंधित राज्य सरकारों की सिफारिशें पर जारी किये गये ।
उन्होंने भाजपा से राजनीतिक धर्म नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी के राजधर्म का पालन करने का आग्रह किया । उन्होंने भाजपा नेता और खासतौर पर अरूण जेटली पर जम कर निशाना साधा और उन्हें उनके बयानों की याद दिलाई।
सिब्बल ने विभिन्न मौकों पर उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ के तत्कालीन मुख्य मंत्रियों द्वारा लिखे गये पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा आज संसद को नहीं चलने दे रही है जबकि उस समय कह रहे थे कि प्रतिस्पर्धी बोली नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि एक और भ्रम यह फैलाया जा रहा है कि कोल ब्लाक आवंटियों का चुनाव राज्य नहीं केन्द्र करता था । उन्होंने कहा कि वो जो चाहते थे वही होता था और आरोप कांग्रेस पर लगाये जा रहे हैं ।
सिब्बल ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि ये चर्चा को ऐसे दौर में ले गये हैं जहां तथ्य और सत्य की जगह नहीं है । झूठ के आधार पर चर्चा करो और फिर भ्रम फैला दो ।
पिछले एक हफ्ते के दौरान यह दूसरा मौका था जब सिब्बल पार्टी की ओर से संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे । कोयला ब्लाक आवंटन के मुद्दे पर कैग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष के चौतरफा निशाने पर आयी कांग्रेस एक के बाद एक अपने वरिष्ठ मंत्रियों को मीडिया के सामने ला रही है इनसे पहले पी चिदम्बरम, श्रीप्रकाश जायसवाल और जयराम रमेश मीडिया के समक्ष कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में आ चुके हैं । सिब्बल ने इस आरोप को भी गलत बताया कि कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार करती है ।
इसके विपरित उन्होंने राजग सरकार के कार्यकाल के समय भाजपा के कुछ नेताओं के वक्तव्यों का हवाला देते हुए कहा कि जब वे आरोप लगाते हैं तो यह नहीं सोचते कि उन्होंने क्या क्या कहा था । उन्होंने कहा कि भाजपा ने कैग के खिलाफ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया वैसा कोई शब्द हमने कभी इस्तेमाल नहीं किया । कल जयराम रमेश ने भाजपा से आठ सवाल किये थे । (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 22:40