कोयला मंत्रालय की गुम फाइलों को लेकर संसद में हंगामा । Pandemonium in Parliament over Andhra MPs and coal scam missing file

कोयला मंत्रालय की गुम फाइलों को लेकर संसद में हंगामा

कोयला मंत्रालय की गुम फाइलों को लेकर संसद में हंगामा नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन संबंधित फाइलों के गुम होने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान और और एकीकृत आंध्रा समेत अन्य मांगों पर बीजेपी समेत विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण गुरुवार को सदन के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई।

कोयला मंत्रालय से जुड़ी फाइलें गुम होने के मुद्दे पर मनमोहन सिंह के बयान को लेकर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं, कोयला मंत्रालय की फाइलें गुम होने के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक भी स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में उपस्थित हैं इसलिए उनको गायब हुई फाइलों के मुद्दे पर एक बयान देना चाहिए। प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को यह आश्वासन देना चाहिए कि गायब हुई फाइलों का पता लगाने का आदेश दिया जाएगा। माकपा सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के बयान की मांग की। समाजवादी पार्टी ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर जवाब की मांग की।

हंगामे के कारण सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। लोकसभा में भाजपा के नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 12:51

comments powered by Disqus