कोयला मंत्रालय ने दो और कंपनियों को दिया नोटिस

कोयला मंत्रालय ने दो और कंपनियों को दिया नोटिस

नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने दो कंपनियों जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड :जेएसपीएल: तथा तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आवंटित कोयला खदानों का निर्धारित समय पर विकास नहीं करने को लेकर दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है।

कोयला मंत्रालय के अनुसार कंपनियों को क्रमश: रामचंडी सीटीएल खदान तथा बदाम कोयला खदानों से उत्पादन नहीं करने को लेकर नोटिस दिया गया है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाह रही है कि आवंटित कोयला खदान अनुत्पादक नहीं रहे और इसे सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

इस महीने की शुरुआत में सरकार ने सेल, मोनेट इस्पात, एनटीपीसी तथा जीवीके पावर समेत 23 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 23:31

comments powered by Disqus