कोयला मामला: सीबीआई इस हफ्ते शुरू करेगी पूछताछ

कोयला मामला: सीबीआई इस हफ्ते शुरू करेगी पूछताछ

कोयला मामला: सीबीआई इस हफ्ते शुरू करेगी पूछताछ
नई दिल्ली : सीबीआई उन कंपनियों के निदेशकों से इस हफ्ते पूछताछ शुरू कर सकती है जिनके खिलाफ कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में मामले दर्ज किए गए थे।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने पिछले हफ्ते मारे गये छापों के दौरान जब्त कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क से मिले डाटा और अन्य अहम दस्तावेजों की पड़ताल की है और उन लोगों के नाम तय किए हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पहले बैच में एजेंसी उन आरोपियों को बुला सकती है जिनके नाम जेएलडी यवतमाल एनर्जी लिमिटेड, जेएएस इन्फ्रास्ट्रक्चर और एएमआर आयरन और स्टील के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में हैं।

सीबीआई ने तीनों कंपनियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विजय दरडा, उनके बेटे देवेंद्र के साथ अन्य पूर्व और मौजूदा निदेशकों के नाम दर्ज किये हैं जिनमें विजय के भाई राजेंद्र दरडा के साथ मनोज जायसवाल, अनंत जायसवाल और अभिषेक जायसवाल हैं। हालांकि सूत्रों ने कहा कि दरडा से बाद में पूछताछ हो सकती है। दरडा बंधुओं और जायसवाल ने कोयला ब्लॉक आवंटन में किसी तरह की अनियमितता के आरोपों को खारिज किया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दरडा ने कहा था कि मैं इस बारे में सुनकर हैरान हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 09:41

comments powered by Disqus