Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 11:47
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार नई दिल्ली : कोयला घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जमकर निशाना साधा। वहीं, विपक्ष ने आज लोकसभा में कोयला घोटाले की गुम फाइलों को लेकर लोकसभा में हंगामा
किया।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज कोयला घोटाले को लेकर यूपीए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और मनमोहन सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोयला मामलों में प्रधानमंत्री की भी जांच होनी चाहिए। कोल ब्लॉक आवंटन मामले में प्रधानमंत्री से पूछताछ होनी चाहिए। यशवंत ने कहा कि कोयला घोटाले के वक्त मनमोहन सिंह के पास कोयला मंत्रालय था। अब इस घोटाले पर सरकार पर्दा डालने की कोशिश में जुटी है। वहीं, बीते दिनों कोयला मामले पर प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए जवाब से बीजेपी असंतुष्ट है।
राज्यसभा में आज बीजेपी नेता अरुण जेटली ने पीएम की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज दोपहर तीन बजे इस मामले में एक प्रेस कांफ्रेंस करेगी। वहीं, अन्य विपक्षी दलों ने भी कोयला घोटाले को लेकर सरकार पर जमकर प्रहार किया।
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 11:47